कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने इस्तीफे की खबरों को बताया साजिश

0

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा के इस्तीफा दिए जाने की पेशकश की खबरों के बीच मिश्रा ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे खिलाफ षडयंत्र है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा को लेकर आज दिनभर यह खबरें होती रही कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सामने इस्तीफा देने की पेशकश की है। खबर को लेकर कहा जा रहा था कि मिश्रा ने  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा था कि वे लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहा था। कांग्रेस के प्रदेश स्तर के कई पदों पर काम भी किया हूं, अब दूसरों को भी संगठन में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने इस्तीफे के ठोस कारणों का खुलासा नहीं किया था। हालांकि अब केके मिश्रा ने अपने इस्तीफे की ख़बरों का खंडन कर दिया है।
खबरों का खंडन करते हुए मिश्रा ने कहा कि कतिपय मित्र एक सुनियोजित रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी से मेरे इस्तीफे की खबरें चलवा रहें हैं,जो महज़ एक षड्यंत्र ही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरा जन्म संघर्ष और कांग्रेस  पार्टी रूपी मां की कोख से हुआ है। जीतू पटवारी हमारे नेता हैं। उनके नेतृत्व में हम सभी भाजपा से सीधा संघर्ष करेंगे। मैं कभी भी भाजपा, ईडी, आईटी, सीबीआई आदि से न कभी डरा हूं, न डरूंगा। ऐसे सभी मित्रों को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करे।

Leave A Reply

To Top