सेंट्रल जेल के बाहर युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

0
चार अब भी फरार, पुलिस ने निकाला जुलूस
भोपाल। राजधानी भोपाल में सेंट्रल जेल के बाहर युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल नौ लोगों में से पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया है। चार की तलाश जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी का जुलूस निकाला।
आरोपियों ने 17 मई की शाम को पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। सभी आरोपी टीटी नगर क्षेत्र के पंचशील के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का गांधीनगर और टीटी नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गांधीनगर थाना प्रभारी सुनील मेहर के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। वहीं क्राइम ब्रांच और गांधीनगर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि मृतक सुरेंद्र कुशवाह अपने दोस्त सतीश खरे को छोड़ने के लिए सेंट्रल जेल गया था, जो की पैरोल पर बाहर आया था। इस दैरान जब सतीश को छोड़ कर दोनों दोस्त जा रहे थे, तभी कुछ लोग बाइक पर आए और सुरेंद्र और उसके दोस्त पर चाक़ू से हमला कर दिया। जिसकी वजह से सुरेंद्र की जांघ में चाकू लगा, जबकि विकास वर्मा के हाथ में चाकू लगा। जिसके बाद दोनों को घायल हालत में एम्स में भर्ती करवाया गया। जहां पर सुरेंद्र की मौत हो गई। मौत की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

Leave A Reply

To Top