प्रदेश में जमीन तलाश रही भारत राष्ट्र समिति

0

के चंद्रशेखर राव की पार्टी का फोकस विंध्य अंचल पर
भोपाल। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की भारत राश्ट समिति पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। राव ने प्रदेश के एक पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायकों के साथ उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। साथ ही विंध्य अंचल में पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी और ओवैसी की एआईएमआईएम के बाद अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने सक्रियता दिखानी शुरू की है। राव ने पिछले दिनों मध्यदेश के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल और दो पूर्व विधायक नरेश सिंह गुर्जर एवं धीरेन्द्र धीरू को अपने समर्थकों के साथ हैदराबाद बुलाया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इनके साथ उनके समर्थक भी राव के समर्थन में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने विंध्य को लेकर फोकस करते हुए पार्टी का विस्तार करने की तैयारी शुरू की है। वैसे ये मध्यप्रदेश में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की एक सभा कराकर प्रदेश में सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। राव ने पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल को पार्टी का मध्यप्रदेश में समन्वयक नियुक्त किया है।

Leave A Reply

To Top