लड़कियों के पहनावे पर ऐसे बयान की जरूरत क्या है?

0

अभिमनोज. लड़कियों के पहनावे पर दिए कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ऐसे बयान की जरूरत क्या है?
यदि समाज में सुधार की जरूरत है, तो कानूनी तरीका अपनाया जाए, समाज सुधार का अभियान चलाया जाए, लेकिन ऐसी टिप्पणियां नहीं की जाएं कि सभी अपमानित महसूस करें!
दरअसल, समय के साथ समाज की सोच और तौर-तरीकों में बदलाव आता रहा है, लेकिन इस बदलाव के लिए अनेक कारण जिम्मेदार हैं!
सबसे प्रमुख फिल्में हैं, जिनका सीधा असर समाज पर हो रहा है?
आश्चर्यजनक है कि फिल्मों में ऐसे कपड़े पहनने वाली अभिनेत्रियों को तो नजरअंदाज कर दिया जाता हैं, इतना ही नहीं, मंच पर उनका सम्मान भी होता है, लेकिन जनता पर सवालिया निशान लगाया जाता है?
खबरें हैं कि इस बयान के खिलाफ इंदौर, भोपाल सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि- शिवराज जी की सरकार में पिछले 18 साल से प्रदेश महिला उत्पीड़न में पूरे देश में नंबर वन हो चुका है, मैं देश की माताओं, बहनों और बेटियों से निवेदन करता हूं कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई में आगे आएं!
मध्य प्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है, भाजपा के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा.
जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरता पूर्वक दमन कराया, उनके बाल पकड़कर घसीटा गया.
कटनी में एक महिला का निधन होने के बाद उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ी.
मुरैना में मुख्यमंत्री जी मंच से महिला हितैषी भाषण देते रहे और एक महिला सभा में खड़ी अपनी पीड़ा को लेकर रोती रही.
यह तो सिर्फ वे घटनाएं हैं जो पिछले तीन-चार दिन में मध्यप्रदेश में घटित हुई हैं. शिवराज जी की सरकार में पिछले 18 साल से प्रदेश महिला उत्पीड़न में पूरे देश में नंबर वन हो चुका है. महिलाओं का अपमान करना, उनका उत्पीड़न करना और उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की पहचान बनता जा रहा है. मैं देश की माताओं, बहनों और बेटियों से निवेदन करता हूं कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई में आगे आएं कांग्रेस पार्टी उनके अधिकारों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है!

Leave A Reply

To Top