भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि रिजर्व बैंक ने सरकार को कर्ज देने से मना कर दिया है, इसके बाद भी फिजूलखर्ची नहीं रूक रही है।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वादा किया गया था कि 450 रूपये में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा. मोहन सरकार क्यों नही दे रही है? ये केवल काम के नाम पर बातें देते हैं। मध्य प्रदेश के मौजूदा हालात है कि रिजर्व बैंक ने हमें कर्ज देने से मना कर दिया है। फिर भी मोहन सरकार को हवाई जहाज और मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीदना है। रिजर्व बैंक ने कर्ज देने से मना कर दिया फिर भी विधायकों और मंत्रियों के घरों की साज सज्जा की फिजूल खर्ची हो रही है। ये मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का अकल्पनीय काम है. सरकार को फिजूलखर्ची से बचकर जो आम जनता से वादे किए हैं उनको पूरा करना चाहिए।
आर्थिक स्थिति के लिए श्वेत पर जारी करे
पटवारी ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति के लिए मध्य प्रदेश सरकार को श्वेत पर जारी करना चाहिए और इसको लेकर हम सदन में भी मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने बताया कि 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए जिला में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। 25 मई को भोपाल में लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैनात किए जाने वाले एजेंटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।