MP: सीएम शिवराज बोले, खबरदार कमलनाथ-दिग्विजयसिंह, मुझे कुछ कहना बर्दाश्त कर लूंगा, बहनों की तरफ आंख उठाई तो छोड़ूगा नहीं

0

इंदौर. एमपी के इंदौर में प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम शिवराजसिंह जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होने कहा कि खबरदार दिग्विजयसिंह-कमलनाथ मुझे कुझ भी कह लेना बर्दाश्त कर लूंगा, लेकिन मेरी बहनों की तरफ आंख उठाई तो तुम्हें और तुम्हारे नेताओं को छोडूंगा नहीं. सीएम शिवराज ने पहली जनसभा महू में दूसरी राऊ में तीसरी इंदौर-5 में और चौथी इंदौर-3 में की है.

सीएम श्री चौहान ने राऊ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में तेजाजी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस को मंच से टारगेट करते हुए कहा कि मैं बहनों के पैर धोता हूं, कन्या भोज कराता हूं तो दिग्विजय सिंह-कमलनाथ नाटक नौटंकी करने की बात कहते हैं. बहन को देवी कहने को कमलनाथ क्या मानते हैं पता नहीं, लेकिन डबरा से जो बहन चुनाव लड़ी थी उसके लिए क्या क्या बोले थे मैं वो शब्द नहीं बोल सकता. उन्होने आगे कहा कि मैं बहनों के सम्मान में आंच नहीं आने दूंगा. मैनें इसीलिए मासूम बिटिया की तरफ गलत नजर से देखने वालों को सीधा फांसी के फंदे पर लटकाने का कानून बनाया है. एक वीडियो की जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हमें लाड-प्यार करने वाली स्व-सहायता समूह की बहनों को धमकाते हुए कांग्रेस के एक नेता कह रहे थे कि हम तुम्हारे घर का चूल्हा नहीं जलने देंगे. तुम्हारे बच्चों को भूखा मार देंगे. तो खबरदार दिग्विजय सिंह-कमलनाथ. मुझे कुछ भी कह लेना बर्दाश्त कर लूंगा, मेरी बहनों की तरफ आंख उठाई, भूखा मारने चूल्हा नहीं जलने देने की बात कही तो मैं तुम्हें और तुम्हारे नेताओं को छोडूंगा नहीं. क्योंकि मेरी आखिरी सांस भी जनता के कल्याण व उसकी भलाई के लिए चलेगी. सीएम ने यह भी कहा चुनाव तो एक बहाना है, मुझे तो आपके दर्शन के लिए आना था. क्योंकि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं. मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है. मध्यप्रदेश में रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है. इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है. पिछले 18 सालों में यही प्रयास किया है कि अपना परिवार कैसे सुखी रहे. इसलिए जनता के कल्याण की अनेकों योजनाएं बनाई.

दलालों का अड्डा बन गया था बल्लभ भवन-

सीएम ने कमलनाथ के सवा साल के कार्यक ाल पर कहा कि वल्लभभवन को भ्रष्टाचार व दलालों का अड्डा बना दिया था. मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह करने में कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो हमेशा पैसों का रोना रोते थे. कहते थे मामा खजाना खाली कर गया, लेकिन भाइयों बहनों जनता की सेवा के लिए मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं. जहां चाह होती है वहां राह निकल ही आती है. मैं फिर संकल्प दोहराता हूं कि मेरी लाड़ली बहने 10 हजार प्रति माह कमाए और साल भर में एक लाख से अधिक की उनकी आय हो और वह लखपति कहलाए. जब लाडली बहना योजना के माध्यम से मेरी प्यारी बहनों के खातों में 3 हजार तक डाले जाएंगे, तब मेरे मन को शांति और चैन मिलेगा.

कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगी लाड़ली बहना योजना-

मुख्यमंत्री ने कहा कि याद रखना भारतीय जनता पार्टी है तभी लाडली बहना है, कांग्रेस आ गई तो ना लाडली बचेगी और ना बहना बचेगी. सभी योजनाओं पर ताले लग जाएंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर व मधु वर्मा को विजय बनाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार रहेगी तो ही विकास आपके द्वार पहुंचेगा, भाजपा की सरकार रहेगी तो जन कल्याण की योजनाओं का लाभ सीधे आप तक पहुंचेगा, कांग्रेस आ गई तो फिर भ्रष्टाचार होगा. योजनाएं बंद हो जाएगी.

Leave A Reply

To Top