जबलपुर. एमपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें अधिकतर भाजपा सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है.
एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में कई लोकसभा सदस्यों को विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है. जिसमें जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सांसद राकेश सिंह, नरसिंहपुर से दमोह सांसद व केन्द्रीय मंत्री प्रहलादसिंह पटेल, निवास से कें द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, सतना से गणेशसिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजय वर्गीय, रीति पाठक व उदय प्रताप सिंह को विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है.