दो दावेदार भी गए साथ, प्रत्याशी बदलने की मांग
भोपाल। प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट पर कांग्रेस के घोशित प्रत्याशी के विरोध तेज हो गया है। इसे लेकर तीन कांग्रेस विधायक और दो टिकट के दावेदार दिल्ली पहुंचे हैं। विधायकों और दावेदारों ने पार्टी के वरिश्ठ नेताओं से मुलाकात कर प्रत्याशी बदलने की मांग की है।
लोकसभा सीट बालाघाट पर कांग्रेस ने सम्राट सरस्वार को प्रत्याशी घोशित किया है। उन्हें प्रत्याशी घोशित करने के बाद यहां से कांग्रेस से दावेदारी कर रही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीना कावर और कंकर मुंजारे ने इसका विरोध जताया। मुंजारे ने पहले बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही। मगर अचानक वे अब हीना कांवरे के साथ नजर आ रहे हैं। आज उन्हें नामांकन भरना था। इसकी तैयारी भी वे कर चुके थे, मगर अचानक कार्यक्रम रद्द कर वे कांग्रेस के तीन विधायकों और हिना कांवरे के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली जाने वाले विधायकों में विक्की पटेल, अनुभा मुंजारे और संजय उइके शामिल हैं। बताया जाता है कि इन सभी ने आज दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी बात रखी। विधायकों ने हिना कांवरे या फिर कंकर मुंजारे को प्रत्याशी बनाने की मांग की है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बालाघाट से सम्राट सरस्वार को प्रत्याशी बनाया है। बालाघाट में पहले चरण में मतदान होना है, इसके चलते कल बुधवार को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है। जो नेता दिल्ली पहुंचे हैं, उन्हें अभी कोई आश्वासन नहीं मिला है।
भोपाल। प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट पर कांग्रेस के घोशित प्रत्याशी के विरोध तेज हो गया है। इसे लेकर तीन कांग्रेस विधायक और दो टिकट के दावेदार दिल्ली पहुंचे हैं। विधायकों और दावेदारों ने पार्टी के वरिश्ठ नेताओं से मुलाकात कर प्रत्याशी बदलने की मांग की है।
लोकसभा सीट बालाघाट पर कांग्रेस ने सम्राट सरस्वार को प्रत्याशी घोशित किया है। उन्हें प्रत्याशी घोशित करने के बाद यहां से कांग्रेस से दावेदारी कर रही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीना कावर और कंकर मुंजारे ने इसका विरोध जताया। मुंजारे ने पहले बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही। मगर अचानक वे अब हीना कांवरे के साथ नजर आ रहे हैं। आज उन्हें नामांकन भरना था। इसकी तैयारी भी वे कर चुके थे, मगर अचानक कार्यक्रम रद्द कर वे कांग्रेस के तीन विधायकों और हिना कांवरे के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली जाने वाले विधायकों में विक्की पटेल, अनुभा मुंजारे और संजय उइके शामिल हैं। बताया जाता है कि इन सभी ने आज दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी बात रखी। विधायकों ने हिना कांवरे या फिर कंकर मुंजारे को प्रत्याशी बनाने की मांग की है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बालाघाट से सम्राट सरस्वार को प्रत्याशी बनाया है। बालाघाट में पहले चरण में मतदान होना है, इसके चलते कल बुधवार को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है। जो नेता दिल्ली पहुंचे हैं, उन्हें अभी कोई आश्वासन नहीं मिला है।