भाजपा में फिर विरोध, महापौर प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा

0

भोपाल। भाजपा की उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी होने के बाद एक बार फिर नेताओं और कार्यकर्ताओं में विरोध देखा गया है। इस बार कटनी से महापौर पद की प्रत्याशी रही ज्योति दीक्षित ने अपने समर्थकों सहित संदीप जायसवाल को टिकट दिए जाने का विरोध जताते हुए इस्तीफे दे दिए हैं।
भाजपा में टिकट के दावेदारों की नाराजगी खत्म नहीं हो रही है। इस बार मुड़वारा से भाजपा ने वर्तमान विधायक संदीप जायसवाल को टिकट दिया है। इसे लेकर कटनी में महापौर पद की प्रत्याशी रही ज्योति दीक्षित ने उनका विरोध जताया है। ज्योति खुद यहां से टिकट की दावेदारी कर रही थी। ज्योति का आरोप है कि विधायक ने महापौर चुनाव के वक्त भीतरघात किया था, इसकी शिकायत भी उन्होंने संगठन को की थी। ज्योति वर्तमान में महिला मोर्चा की जिला संगठन महामंत्री पद पर भी है। ज्योति अलावा भाजपा नेता संदीप माहेश्वरी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपनी इस्तीफा भेजा है। उन्होंने भी पार्टी के फैसलों पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया है।

Leave A Reply

To Top