संत रविदास, आंबेडकर महाकुंभ की तैयारी में भाजपा

0

भोपाल। भाजपा ने अजा और अजजा वर्ग को साधने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव के पहले वह इस वर्ग को पूरी तरह से साधने की तैयारी में जुट गई है। इसके चलते भाजपा ने संत रविदास महाकुंभ और आंबेडकर महाकुंभ मनाने का फैसला किया है।

भाजपा ने यह फैसला मुख्यमंत्री निवास पर अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कई साल तक देश और प्रदेश में शासन किया, लेकिन उन्होंने उस पवित्र स्थान महू का भी कायाकल्प नहीं किया, जहां बाबा साहब अंबेडकर जी का जन्म हुआ। 1990 में पटवा जी की सरकार के समय महू स्थित जन्म स्थली को तीर्थ बनाने के लिए शिलान्यास किया, उसके बाद कांग्रेस की सरकार ने एक ईट नहीं लगाई। बाद में जब भाजपा की सरकार बनी तब हमने उस पवित्र स्थल को तीर्थ बनाया। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी कबीर महाकुंभ, अंबेडकर महाकुंभ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया। अब हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश की सभी 22 हजार 800 पंचायतों, 313 ब्लॉक और सभी जिलों में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। संत रविदास की जयंती पर महाकुंभ का आयोजन सागर संभाग में होगा। वहीं 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर महाकुंभ को आयोजन ग्वालियर में किया जाएगा।

Leave A Reply

To Top