सोनभद्र। उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में असामाजिक तत्वों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर उसे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया। सर्टिफिकेट में मुख्यमंत्री की मौत की तिथि 5 मई 2022 बताई गई है, जबकि सर्टिफिकेट पर पता भी मुख्यमंत्री के निवास का दर्शाया गया है। फिलहाल मामले की जांच के आदेश देते हुए सर्टिफिकेट बनाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। उधर सोनभद्र के सीएमओ ने प्रमाण-पत्र को फर्जी बताया और कहा कि इसे विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है।