पचौरी, यादव, अजय को बनाया स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य

0
भोपाल।  विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने रूठे नेताओं को मनाने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने नाराज नेताओं की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया है। स्क्रीनिंग कमेटी में जगह न मिलने के चलते कई नेता पार्टी से नाराज रहे नेताओं को अब कमेटी का सदस्य बनाया है। नाराज चल रहे नेताओं को साधने के लिए कांग्रेस ने विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया है। इसमें सुरेश पचौरी, अजय सिंह और अरुण यादव के नाम जोड़े गए है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस की हुई बैठक से ये नेता नदारद दिखे थे, जिसके बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए तीनों नेताओं के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर कमेटी में जगह दी है।

Leave A Reply

To Top