मंत्री की नेम प्लेट पर लिखा बिकाऊ लाल चौधरी

0

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चस्पा किए पोस्टर
भोपाल। राजधानी में एनएसयूआई ने आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी के बंगले पर पहुंचकर उनकी नेम प्लेट पर बिकाऊ लाल चौधरी का पोस्टर लगा दिया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित रहे। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने पोस्टर निकाल दिए।
राजधानी भोपाल के 74 बंगले में स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी का आवास है। आज मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में उनके आवास पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता पहुंचे। नारेबाजी करते हुए इन कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर लगी नेमप्लेट पर बिकाऊ लाल चौधरी लिखे पोस्टर चस्पा कर दिए। कुछ पोस्टरों पर डॉक्टर बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान और यह स्वास्थ्य मंत्री के बंगला नहीं, बिकाऊ लाल चौधरी के तबादलों का कारखाना है लिखा था।
एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी के खिलाफ लगाए गए इन पोस्टरों की वजह बताई कि स्वास्थ्य विभाग में सभी नियमों को दरकिनार करते हुए लाखों रुपए का लेनदेन कर धड़ल्ले से तबादले किए जा रहे हैं। सरकार की इस भ्रष्टाचारी रवैया के कारण जरूरतमंद कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमितीकरण और अन्य जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं। एनएसयूआई विंग ने प्रदेश भर में मंत्री के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दे डाली।

Leave A Reply

To Top