शादी , ब्याह का पता नहीं सभी शेरवानी पहनकर खड़े हैं : शिवराज

0

कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे पर लेकर मचे घमासान पर कसा तंज
भोपाल।  कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज ने तंज कसा है। चेहरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी शादी , ब्याह का पता नहीं है, फिर भी सभी शेरवानी पहनकर खड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब नेता कौन है। यही समझ नहीं आ रहा है। कोई कहते है भावी, फिर वही कहलवाते है अवश्यंभावी। उनकी ही पार्टी के नेता कहते हैं कि वे मुख्यमंत्री चेहरा ही नहीं है। अब कोई ये कहे की नेता प्रतिपक्ष, नेता प्रतिपक्ष ही नहीं है, उन्हें विधायकों ने चुना ही नहीं है। अभी तो शादी ब्याह का पता नहीं है, तय भी नहीं है। सभी शेरवानी पहन कर खड़े हैं। दूल्हा कौन होगा यह तो पता ही नहीं है।  कमलनाथ के मंदसौर दौरे को लेकर कहा कि जब चुनाव आते हैं तभी कमलनाथ को मंदसौर याद आता है। मौतों पर राजनीति करना कांग्रेस पार्टी का पुराना पैटर्न है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को मंदसौर जिले के दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बयान दिया था।
सवा साल की सरकार में संबंल योजना क्यों की बंद
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 से लेकर आज तक अनेकों मोर्चों पर हमने मां, बहनों के सशक्तिकरण के लिए काम किया है। मैं कांग्रेस और कमलनाथ जी से इतना पूछना चाहता हूं कि उनकी सवा साल की सरकार ने संबल योजना के 16 हजार देना बंद क्यों कर दिया। बेटियों की शादी में उन्होंने घोषणा की, कि शिवराज से दोगुनी राशि देंगे। बेटियों की शादी हो गई, किसी को राशि नहीं मिली। बैगा, भारिया और सहारिया को भी एक हजार रुपये की राशि से सरकार ने वंचित कर दिया। वो छिनने का काम करते हैं। मेरी तो जिंदगी का मकसद है मां, बहन और बेटी का सशक्तिकरण।

Leave A Reply

To Top