प्रश्न संदर्भ समिति को जीतू पटवारी की शिकायत करेगी भाजपा

0

भोपाल। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में  भाजपा कार्यालय में भोजन कराने वाले बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ था। जीतू पटवारी के सदन में लगाए गए आरोपों को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है। गृहमंत्री ने जीतू पटवारी पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पटवारी ने आरोप लगाते हुए सदन में झूठे दस्तावेज़ लहराए।  अब भाजपा प्रश्न संदर्भ समिति में विधायक जीतू पटवारी की शिकायत करेगी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार हम जीतू पटवारी को नहीं छोड़ेंगे। प्रश्न समिति में मामला ले जाएंगे। भाजपा संगठन पर आरोप लगाए उसके लिए भी अलग से कार्रवाई की जाएगी, जो संगठन तय करेगा। पटवारी के पूरे झूठ का पर्दाफ़ाश एक साथ हुआ है। जीतू पटवारी ने गुरूवार को सदन में कहा कि भाजपा कार्यालय में भोजन करवाया गया, इसको लेकर तमाम तरीक़े के झूठे आरोप भी लगाए गए। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता। परिशिष्ट ब नहीं दिखाया गया, जिसमें स्पष्ट लिखा है भाजपा से भुगतान हुआ। पटवारी ने अपनी सरकार में यह झूठ लिखवाया। पटवारी ने झूठ बोलने के लिए सदन का उपयोग किया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से जीतू पटवारी की शिकायत करेंगे, ऐसे झूठ को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस झूठ और भ्रम की राजनीति करती है।

Leave A Reply

To Top