भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि वे 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। अगर उनसे पार्टी कहेगी तो वे चुनाव प्रचार जरूर करेंगी।
उमा भारती के इस ट्वीट से एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ा है। उमा ने ट्वीट कर कहा कि अखबारों में जो भी समाचार छपता है, वह तथ्य एवं अनुमान दोनों के मेल से बनता है। कई बार अनुमान सत्य पर भारी पड़ जाता है और अनुमान गलत होता है। उन्होंने लिखा कि मैं मध्य प्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचार भले ही करूं किंतु मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने वाली, आप इस अनुमान को खारिज कर दीजिए।
बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को लिखा एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें 19 विधानसभा सीटों पर समर्थकों के लिए टिकट मांगने की बात लिखी थी। तब भी उमा भारती ने पत्र को फर्जी बताया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि मेरे ऑफिस से मीडिया जगत के बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो रही है, क्या उमा भारती जी ने भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की सूची लिखित में पार्टी को भेजी है? मैंने निश्चित रूप से केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है। इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत कहां है, हां मेरी चर्चा में यह नाम भी शामिल रहे हैं, भाजपा का हर उम्मीदवार मेरा है।