मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए विकास रथ

0

मुझे विश्वास है हमें मिलेगा जनता का आशीर्वाद : शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास से विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया। इन विकास रथ की थीम ‘विकास किया है, विकास करेंगे’ रखी गई है। विकास रथों पर लगी एलसीडी के माध्यम से जिले में किए गए विकास कार्यों तथा गरीब कल्याण के प्रयासों को लघु फिल्म के जरिए से दिखाया जाएगा।
विकास रथों की रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जनता से यही प्रार्थना है कि हमने आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को जरूर मिलेगा। जिस मध्य प्रदेश को कांग्रेस ने तबाह और बर्बाद कर दिया था। जिस मध्यप्रदेश का कांग्रेस की सरकार ने बंटाढार कर दिया था, यह बताते हुए मुझे खुशी है कि उस प्रदेश को भाजपा की सरकार ने विकसित बनाकर अग्रपंक्ति में खड़ा कर दिया है। देश के 5 विकसित एवं अग्रणी राज्यों में शामिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम चुनाव में जा रहे हैं तो हमारा दायित्व है कि हम जनता को यह भी बताएं कि मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए हमने कौन-कौन से कार्य किए हैं। यह साहस भारतीय जनता पार्टी में ही है कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। ये विकास रथ हमारी उपलब्धियां और हमारा रिपोर्ट कार्ड जो अमित शाह ने जारी किया था, उसको जनता के सामने रखेंगे।
प्रधानमंत्री 14 को आएंगी बीना
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्राएं लगातार जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं। आज भी दो यात्राएं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंडला और श्योपुर से प्रारंभ करेंगे। मुझे बताते हुए खुशी है कि मध्य प्रदेश को विकसित बनाकर देश की अंग्रिम पंक्ति में हमने खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी में किए जा रहे लगभग 50 हजार करोड़ के निवेश का भूमिपूजन करेंगे।
वर्षा की कमी की स्थिति में हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा की कमी की स्थिति में हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। संकट होगा तो भी हम प्रदेशवासियों को संकट से निकालकर ले जाएंगे। सूखे के कारण बिजली की माँग बढ़ी है, इसकी पूर्ति के लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं। नहरों में किसान के लिए पानी छोड़ दिया गया है, मैं सतत् रूप से स्थिति पर नजर रखे हूँ। ईश्वर न करे कि फसल खराब हो, लेकिन आवश्यकता हुई तो फसलों का सर्वे भी कराया जाएगा और मुआवजे के साथ-साथ फसल बीमा की राशि भी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। किसान भाई चिंतित न हों, शारदा माँ की पूरी कृपा हम सब पर रहेगी।

Leave A Reply

To Top