भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने 20 साल का जो रिपोर्ट कार्ड दिया है, उन्हें तो रेट कार्ड देना चाहिए था। सरकार को रेट लिस्ट जारी करना चाहिए। वो बीते 20 साल की बात कर रहे है, हम अगले 20 साल की बात कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि वो बीते 20 साल की बात कर रहे हैं३ हम अगले 20 साल की। 20 साल बाद भी अगर वो ‘ग़रीब कल्याण’ की बात कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब ये निकलता है कि या तो भाजपा राज के 20 सालों में लोग ग़रीबी से बाहर नहीं निकल पाये या फिर नये ग़रीब बनते चले गये। इन दोनों ही परिस्थितियों में ये भाजपा सरकार की नाकामी का रिज़ल्ट है। फिर तो रिपोर्ट कार्ड में ये फेल हो गए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि वो काग़ज़ पर झूठा विकास दिखा रहे हैं और हम सच्ची गारंटी लेकर आ रहे हैं। हम हर ग़रीब, किसान, मज़दूर, युवा, महिला, छोटे-बड़े कारीगर से लेकर कारोबारी तक की तरक़्क़ी को लक्ष्य बना रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि सड़क, पुल, थोथी योजनाओं के दिखावटी प्रदर्शन से तब तक कुछ नहीं होनेवाला, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होगा, परिवार में सबकी ख़ुशहाली नहीं होगी। इसीलिए हर इंसान की तरक़्क़ी के लिए, काम-कारोबार को सक्रिय करने के लिए, सकारात्मक वातावरण बनाना होगा, बाक़ी विकास अपने-आप होने लगेगा। विकास लोगों को ख़ुद दिखता है, उसके लिए मंच सजाकर आडंबर करने की ज़रूरत नहीं होती।