एनसीपी भी मैदान में उतारेगी प्रत्याशी

0

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कुछ स्थानों पर उतारेंगे प्रत्याशी
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राश्टवादी कांग्रेस पार्टी ने भी स्पश्ट कर दिया है ि कवह भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। राश्टवादी पार्टी के प्रत्याशी सभी सीटों पर तो चुनाव नहीं लड़ेंगे, मगर जहां पर पार्टी का प्रभाव है वहां पर पार्टी प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
श्राश्टवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल भाई पटेल ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। पटेल पार्टी की बैठक लेने भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पहले हमने प्रदेश में चुनाव लड़ने पर विचार नहीं किया था, मगर अब हमने फैसला किया है कि एनसीपी के उम्मीदवार भी प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारे जाएं। हम सभी 230 सीटों पर तो उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, मगर कुछ स्थानों पर जहां हमारी पार्टी का प्रभाव है और हमारे प्रत्याशी मजबूत है, वहां पर प्रत्याशी उतारेंगे। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को कमजोर गठबंधन बताते हुए पटेल ने कहा ि कइस गठबंधन की नीति क्या है, चेहरा कौन है, यह कुछ भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि जनता का विश्वास होना इस गठबंधन के लिए मुश्किल है। शरद पवार को लेकर पूछे प्रश्न पर पटेल ने कहा कि वे हमारे नेता है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। वे शरद पवार को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहे। चुनाव के वक्त दलों द्वारा की जाने वाली घोषणाओं को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ऐसा नहीं होना चाहिए। आप अगर सरकार में है और जनता को फायदा पहुंचाना चाहते हैं तो इस तरह की घोषणा और काम तो पांच  साल में भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

To Top