15 माह का हिसाब मांगने वाली भाजपा 18 साल का हिसाब दे

0

कमलनाथ ने कहा मैं नहीं चाहता सौदेबाजी मध्यप्रदेश की पहचान बने
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी। मैं भी मुख्यमंत्री था। मैं भी चाहता तो सौदा कर सकता था, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश की पहचान सौदेबाजी से बने। उन्होंने कहा कि जो भाजपा हमारे 15 महीने का हिसाब मांगती है, वो पहले 18 साल का हिसाब दे। हम 70 साल का हिसाब देने को तैयार हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात दमोह जिले के प्रवास के दौरान तेजगढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि अब जब चुनाव सामने है तो इनको बहनें और अतिथि शिक्षक याद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज एचएचआरएम कर्मचारी, आशा उषा कार्यकर्ता भटक रहे हैं। शिवराज जी आपने दिया क्या? आपने प्रदेश को बेरोजगारी दी, किसानों को अन्याय दिया, महिलाओं को अत्याचार दिया और घर घर शराब दी। कमलनाथ ने कहा कि अब चुनाव बस पांच महीने दूर है और मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि ये किसी उम्मीदवार या पार्टी का चुनाव नहीं है। ये चुनाव भविष्य का है, हमें प्रदेश को किस पटरी पर ले जाना है, उसका चुनाव है। कांग्रेस की सरकार आएगी तो आपके उपेक्षित इतिहास को बदलेगी।
मैंने कौन सा पाप किया जो एक हजार गौशाला खोली
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूछा कि मैंने कौन सा पाप किया जो एक हजार गौशाला खोली, कौन सी गलती की जो 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली दी, कौन सा गुनाह किया जो विधवा पेंशन बढ़ाई, कौन सा पाप किया जो बेरोजगारों के लिए रोजगार की नई योजनाएं बनाई। ये सब 15 महीने में हुआ, जिसमें से ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में गए। साढ़े 11 महीने में हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया।

Leave A Reply

To Top