रोजगार नहीं दे सकते तो छीनों भी नहीं : कमलनाथ

0
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने  कहा कि सरकार बेरोजगारों से छल करना बंद करे। अगर आप रोजगार नहीं दे सकते तो छीने भी नहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, मुख्यमंत्री जी प्रदेश के नौजवानों और बेरोजगारों से छल करना बंद कर दीजिए। आप मंच से लाखों नौकरियां देने के वादे करते हैं, जबकि जमीन से जो सूचनाएं आती हैं, वह बताती हैं कि आप रोजगार छीनने में लगे हैं। मध्यप्रदेश में शासन द्वारा तहसीलों में आईटी सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहां कार्यरत ऑपरेटरों ने मुझे बताया है कि इन आईटी सेंटर को बंद किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के लगभग 350 आईटी ऑपरेटर्स बेरोजगार हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस तरह के रोजगार विरोधी फैसले पर पुनर्विचार करें और आईटी ऑपरेटर्स पर बेरोजगारी का संकट पैदा न करें। प्रदेश में पहले से ही एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं। अगर आप नए रोजगार दे नहीं सकते तो कम से कम पुराने छीनने का काम तो ना करें।

Leave A Reply

To Top