कमलनाथ ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की चर्चा
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राश्टीय महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर सभा के बाद अब कांग्रेस राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़के की सभाओं की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बैठक कर पदाधिकारियों को दोनों नेताओं की सभाओं की जिम्मेदारी दी है।
प््रदेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए अगस्त माह में राहुल गांधी और पार्टी के राश्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की सभाएं होनी है। राहुल गांधी की सभा 7 अगस्त को शहडोल जिले में और मल्लिकार्जुन खड़के की सभा 13 अगस्त को सागर जिले में होनी तय माना जा रहा है। इन सभाओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पदाधिकारियों की बैठक की। बैठक में सभाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा की और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने पदाधिकारियों को दोनों नेताओं के दौरे को सफल बनाने के निर्देश दिए। दौरे को लेकर संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई है। कार्यकर्ताओं के साथ सभा में ज्यादा से ज्यादा जनता को लाने के निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के कार्यक्रमों और तारीख को लेकर फिलहाल यही माना जा रह है कि राहुल गांधी 7 अगस्त और खड़के 13 अगस्त को मध्यप्रदेश में सभाएं करेंगे। वहीं कांग्रेस नेताआें का कहना है कि फिलहाल इन तारीखों को लेकर ही तैयारियां की जा रही है। संभावना है कि स्थान और तारीख में बदलाव भी हो सकता है। मगर अभी ऐसे की जानकारी सामने नहीं आई है।
चुनाव अभियान समिति की घोषणा जल्द
कांग्रेस ने भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव अभियान समिति गठित करने की तैयारियां चल रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद समिति के पदाधिकारियों के नाम तय करेंगे। हालांकि इस पर अंतिम मोहर दिल्ली में वरिश्ठ नेताओं द्वारा लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि समिति में वरिश्ठ नेताओं के अलावा पूर्व मंत्रियों को भी स्थान मिल सकता है।