रीवा में करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा यात्रा के दौरान प्रदेश को तीन नई टेनों की सौंगात देंगे। वे तीन टेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा करोड़ों के विकास कार्यो ंका भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रीवा आएंगे। इस महीने यह प्रधानमंत्री मोदी की राज्य की दूसरी यात्रा होगी। पिछली बार वे 1 अप्रैल को भोपाल आए थे और भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। अपनी रीवा यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तीन नई टेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वे रीवा-इतवारी वाया छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा के पहले वे प्रधानमंत्री 7.573 करोड़ रुपए की जल जीवन मिशन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य रीवा, सीधी और सतना जिले को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराना है। इस बीच, प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-ग्रामीण) के तहत 4.11 लाख लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने की भी उम्मीद है।