कांग्रेस कार्यालयों पर सीआईएसएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराएं

0

भोपाल। जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय पर हुए हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यालयों पर सीआईएसएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। इसमें नेता प्रतिपक्ष ने जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घुसकर तोड़फोड़ करने और कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने की बात कही हैं। उन्होंने इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस पर मुकदर्शक बनकर तमाशा देखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इतनी हिम्मत हो गई है कि वह कानून की परवाह करें बिना कांग्रेस कार्यालय को अपना निशाना बना रहे हैं। उन्होंने शाह से जबलपुर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं मध्य प्रदेश के जिला कांग्रेस कार्यालयों पर सीआईएसएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

Leave A Reply

To Top