अब तक सात विधानसभा क्षेत्रों में बदले प्रत्याशी
भोपाल। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बढ़े असंतोश को थामने के लिए कांग्रेस ने आज चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी बदले है। इसके पहले कांग्रेस तीन प्रत्याशियों को बदल चुकी है। इस तरह से कांग्रेस ने अब तक घोशित प्रत्याशियों में स ेअब तक सात स्थानों पर प्रत्याशी बदले हैं।
टिकट वितरण के बाद बड़े स्तर पर हुए विरोध के चलते आज प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए चार सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं, जिन सीटों पर उम्मीदवारों को बदला गया है, उनमें मुरैना जिले की सुमावली, नर्मदापुरम जिले की पिपरिया उज्जैन जिले की बड़नगर और रतलाम जिले की जावरा विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं, जिनमें दो विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने आज जारी की सूची के अनुसार सुमावली से अजब सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है। यहां पर पहले कुलदीप सिकरवार को प्रत्याशी बनाया था। इसी तरह पिपरिया से वीरेंद्र बेलवंशी को गुरु चरण खरे का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है। वहीं बडनगर से मुरली मोरवाल को फिर पार्टी ने दिया टिकट। यहां पर पहले राजेन्द्र सिंह सोलंकी को टिकट दिय था। इसके अलावा जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को दिया टिकट दिया गया है। पहले हिम्मत श्रीमाल को प्रत्याशी बनाया गया था।
दो विधायकों को फिर मिला टिकट
कांग्रेस ने आज बुधवार को जिन सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं, उनमें दो विधायकों को फिर से टिकट दिया है। पार्टी ने सुमावली विधानसभा सीट पर विधायक अजब सिंह कुशवाहा को फिर से प्रत्याशी बनाया है, पहले अजब सिंह का टिकट काट दिया गया था. अजब सिंह बसपा से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें फिर से मौका दे दिया है। इसी तरह से उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने विधायक मुरली मोरवाल को फिर से प्रत्याशी बनाया है। मुरली मोरवाल भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके थे। ऐसे में पार्टी ने टिकट देकर एक तरह से बगावत को रोका है।
कांग्रेस ने अब तक बदले सात प्रत्याशी
टिकट वितरण के बाद उपजे असंतोश के चलते कांग्रेस को अब तक सात सीटों पर प्रत्याशी बदलने पड़े हैं। पार्टी ने दूसरी सूची में तीन सीटों गोटेगांव, दतिया और पिछोर में प्रत्याशी बदले थे, जबकि अब सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जावरा में आज बुधवार को प्रत्याशी बदले हैं। मतलब पार्टी ने अब तक सात सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं. जबकि पार्टी मंडला जिले की निवास सीट पर प्रत्याशियों की अदला बदली कर चुकी है।
शिवपरी, आमला में भी फंसा है पेंच
असंतोश के बीच अब कांग्रेस में आमला और शिवपुरी विधानसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है। डिप्टी कलेक्टर रही निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वह इस सीट से टिकट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस यहां से मनोज मालवे को उतार चुकी है, ऐसे में कांग्रेस यहां भी फंसी नजर आ रही है। जबकि शिवपुरी में कांग्रेस ने वरिश्ठ विधायक केपी सिंह को टिकट दिया है, जबकि केपी सिंह अपनी परंपरागत पिछोर सीट से ही चुनाव लड़ते रहे हैं। जिससे यहां भी मामला फंसा हुआ है। यहां पर भाजपा से आए विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे हैं।