शिवराज, कमलनाथ से पूछेंगे सवाल

0
भोपाल। राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सवाल जवाब शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है। अब मैं लगातार कमलनाथ से पूछूंगा, वो एक भी पूरे नहीं किए। जिस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि आप कुछ महीने के लिए सवाल बचा कर रखिए, प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछने का खूब समय देने वाली है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं यह जरूर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है। उनके वचनपत्र में जो उन्होंने वचन दिए थे, अब मैं लगातार कमलनाथ जी से पूछूंगा वो एक भी पूरे नहीं किए। आज मैं एक वचन आपको बताता हूं। इन्होंने कहा था कई फसलों का नाम लिखकर कहा था कि हम गेहूं, चना, सरसों या चावल हों, सभी पर बोनस देंगे। सवा साल में एक को भी बोनस दिया क्या कमलनाथ जी। आखिर झूठ की भी एक हद होती है। अब सवाल पूछने का सिलसिला शुरू होगा।
कमलनाथ ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सवाल पर पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने पलटवार किया है। कमलनाथ ट्वीट कर जवाब में लिखा है कि सुना है शिवराज जी मुझसे सवाल कर रहे हैं। हमने किन वादों पर अमल किया और किन पर नहीं कर पाए। ऐसे सवाल कोई अस्थिर मति का व्यक्ति ही कर सकता है। मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनहित की योजनाओं पर अमल करना है। अगर हमारी घोषणा जनहित की है, तो आप इसे लागू करें। उन्होंने लिखा है कि वैसे, आप कुछ महीने के लिए सवाल बचा कर रखिए प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछने का खूब समय देने वाली है। मुझे लगता है, आप उसी की नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। बता दें कि इसी साल 2023 के विधानसभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारियों में भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टी लग गई है।

Leave A Reply

To Top