महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू होगी परिवहन व्यवस्था

0

भोपाल।  उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को परिवहन व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू करने की बात कही जा रही है। यादव द्वारा सभी महाविद्यालयों में परिवहन व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि सभी महाविद्यालयों में परिवहन की व्यवस्था आगामी जुलाई 2023 से मिलने लगेगी। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के द्वारा छात्रों के हित को देखते हुए। यह फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि कालेज पहुंचने में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिवहन व्यवस्था मिलने की बाद छात्राओं को आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
दरअसल 6 विश्वविद्यालय रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, देवी अहिल्या विवि इंदौर, बरकतउल्ला विवि भोपाल, अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा, जीवाजी विवि ग्वालियर और विक्रम विवि उज्जैन में इन्क्यूवेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के द्वारा दी गई है। वही इन विश्वविद्यालय के द्वारा 27 पेटेंट प्रगतिशील है।

Leave A Reply

To Top