झूठ के महल को उखाड़ने वाली है जनता : कमलनाथ

0

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की समस्याओं से ध्यान मोड़ना राजनीति का आधार बन गया है। जनता झूठ के इस महल को आधार सहित उखाड़ने वाली है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि शिवराज जी, मिक्सी और चक्की की फिक्र करने के बजाय अगर आप प्रदेश के बेरोजगारों, संविदा शिक्षकों, अतिथि विद्वानों, संविदा कर्मियों, आशा उषा कार्यकर्ता, सरकारी कर्मचारी, किसान-मजदूर और माताओं बहनों की फिक्र करते तो आज मध्य प्रदेश विकास के हर पैमाने पर आगे बढ़ चुका होता। जनता की समस्याओं से ध्यान मोड़ना और समाज को विभाजित करना आपकी राजनीति का आधार बन चुका है। जनता झूठ के इस महल को आधार सहित उखाड़ने वाली है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आज फिर दोहराया कि लाखों कर्मचारी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं। मैं सभी आंदोलनकारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।

Leave A Reply

To Top