संविदा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

0
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की समिति
भोपाल।  प्रदेश के संविदा कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य को जल्द ही हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ दिए जाने की तैयारी की जा रही है। यह लाभ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत निरामयम के तहत दिया जाएगा।
प्रदेश के आंगनबाड़ी और संविदा कर्मियों को इसके दायरे के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठिन कर दी है। इस समिति में 9 विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है। राज्य शासन द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति के सदस्य सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुष्मान भारत निरामयम होंगे. समिति में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सदस्य होंगे. यह समिति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा-ऊषा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, कोटवार और संविदा कर्मियों को हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगी।

Leave A Reply

To Top