हायर सेकेंडरी टॉपर छात्रों को भी मिलेगी ई स्कूटी

0

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, इस साल 78 हजार बच्चों को दिए जाएंगे लैपटॉप
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में घोषणा की कि अब हायर सेकेंडरी में टॉपर छात्राओं के साथ छात्रों को भी ई स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साल 12 वीं पास 78 हजार बच्चों को लैपटॉप दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा आज राजधानी के रविन्द्र भवन में आयोजित यूपीएससी में चयनित मध्यप्रदेश के कैंडिडेट और 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि  हमने पहले ई स्कूटी सिर्फ लड़कियों को देने का सोचा था, अब बेटों को भी देंगे, वरना बेटे बोलेंगे मामा बेईमान है। इसलिए मध्यप्रदेश के हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर बेटियों के साथ ही अब बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल 12वीं के 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे।
यूपीएससी में सिलेक्ट हुए प्रदेश के 53 बच्चे
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल यूपीएससी में मध्यप्रदेश के भांजे-भांजियों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यूपीएससी में इस साल हमारे 53 बच्चे चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा, पहले मध्यप्रदेश के बहुत कम बच्चे यूपीएससी में सिलेक्ट होते थे। 2020 में 38, 21 में 39 और इससे भी तीन साल पहले देखें तो 15 से 20 का औसत रहता था। उन्होंने कहा कि कहा कि पढ़ते जाओ, बढ़ते जाओ। सफलता किसी चीज़ की मोहताज नहीं है। कोई ये ना समझे की मैं गाँव या गरीब घर में पैदा हुआ हूं, प्रतिभा ये सब नहीं देखती। अगर लक्ष्य निर्धारित हो, संकल्प का रोड मैप हो तो कोई भी ऊंचाइयाँ छू सकता है।
रोडमैप को पूरा करने परिश्रम करो, सफलता मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में कोई भी काम ऐसा नहीं जो तुम न कर सको। मन में यदि संकल्प दृढ़ हो तो उसे पूरा करने शरीर में अपने आप क्षमता पैदा होती है। जीवन में हमेशा बड़ा करने का सोचें। अगर लक्ष्य निर्धारित हो, प्राप्त करने का संकल्प हो, संकल्प पूरा करने का रोडमैप हो और उस रोडमैप को पूरा करने के लिए घनघोर परिश्रम करें तो कोई भी नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

Leave A Reply

To Top