Jabalpur: जिले में 9 टीआई की एसपी ने की नियुक्ति, कई थाने अभी भी प्रभारी विहीन

0

जबलपुर विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जबलपुर के थानों में 9 नए टीआई की पदस्थापना की गई है. जबलपुर एसपी ने 9 टीआई की लिस्ट जारी है. सभी टीआई की पोस्टिंग पुलिस लाइन से थानों में की गई है. प्रवीण कुमार कुमरे को गोरखपुर थाना का टीआई बनाया गया है, जबकि पहले भी जबलपुर में रह चुके विपिन ताम्रकार को माढोताल की कमान सौंपी गई है.

जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने विजय कुमार विश्वकर्मा को अधारताल, अजय बहादुर सिंह को पनागर, प्रसन्न कुमार वर्मा भेड़ाघाट, प्रवीण धुर्वे गढ़ा, राजपाल सिंह बघेल गोहलपुर, नेहरू सिंह खंडाते ग्वारीघाट, विपिन ताम्रकार माढ़ोताल , निलेश कुमार दोहरे रांझी थाना प्रभारी बनाए गए हैं.

जबलपुर जिले में 9 थाना प्रभारियों की तैनाती के बाद अभी भी घमापुर, हनुमानताल, खमरिया, बरगी, पाटन, कटंगी, खितोला, सिहोरा थाना खाली पड़े हुए है जिसमें टीआई की पोस्टिंग होना बाकी है.

Leave A Reply

To Top