प्रदेश में कोई नहीं रहेगा भूमिहीन, आवासहीन, सबको मिलेगा पक्का घर

0

मुख्यमंत्री ने कहा भू माफिया से छुड़ाई जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामों में कोई भूमिहीन और आवासहीन नहीं रहेगा। हर व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा। प्रदेश में भू-माफियाओं से लगभग 23 हजार एकड़ भूमि छुड़वाई गई है, जिन पर गरीबों के पक्के मकान बनाए जाएंगे। प्रदेश में 9.54 लाख स्वीकृत आवासों में से 6.81 लाख आवास बन कर पूरे हो गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रवीन्द्र भवन, भोपाल से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आवास योजना की 300 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 70 हज़ार हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव से शहर आकर रहने वाले मजदूरों को शहरों में दीनदयाल रसोई योजना में पांच रुपए की रियायती दर पर भोजन शीघ्र मिलने लगेगा। स्वच्छता के क्षेत्र में रहवासी संघ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में इन्हें भविष्य में भी पुरस्कृत किया जाएगा। नगरीय निकाय भी जनकल्याण और स्वच्छता के क्षेत्र में आगे भी पुरस्कृत होंगे।
स्वच्छता में अव्वल आने की हो प्रतिस्पर्धा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर निरंतर भारत का स्वच्छतम नगर घोषित हुआ है। भोपाल स्वच्छतम राजधानी है। यहां नागरिकों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता है। भोपाल नगर के निवासी चाहें तो देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम आ सकते हैं। अच्छे कार्यों के लिए प्रतिस्पर्धा होना ही चाहिए। मुख्यमंत्री ने भोपाल के नागरिकों के साथ ही प्रदेश के नागरिकों और समस्त जनप्रतिनिधियों से स्वच्छता क्षेत्र में प्रयास बढ़ाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के प्रयास करने का आव्हान किया।
अच्छे प्रदर्शन वाली निकायों को किया पुरस्कृत
मुख्यमंत्री ने आवास योजना में समग्र प्रगति के आधार पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया। उन्होंने नगर निगम श्रेणी में देवास, नगर पालिका श्रेणी में सनावद, बेगमगंज और नगर परिषद श्रेणी में बदरवास, ओंकारेश्वर और बंडा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) में योजना के विशेष अभियान के अंतर्गत 7जून से 30 जून तक सर्वोत्तम प्रदर्शन वाले निकायों में नगर निगम श्रेणी में देवास, नगर पालिका श्रेणी में बड़वानी और गोहद एवं नगर परिषद श्रेणी में बदरवास, कुक्षी और उन्हेल को पुरस्कृत किया गया।
मध्यप्रदेश मेरा मंदिर, मैं उसका पुजारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसकी जनता ही भगवान है। मैं इस मंदिर के पुजारी की भूमिका में हूँ। प्रदेश में शहरों के साथ ही ग्रामों में भी बहुमंजिला इमारतें बनाकर आवासहीनों को आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रदेश में करीब 23 हजार एकड़ भूमि माफिया से छुड़वाई गई है। इस पर गरीबों के मकान बनेंगे।

Leave A Reply

To Top