अनुशासन समिति की बैठक 12 को, भीतरघातियों पर होगी कार्रवाई

0
भोपाल। विधानसभा में मिली करारी हार के बाद अब प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक 12 जनवरी को होगी। इस बैठक में हारे प्रत्याशियों द्वारा भीतरघात को लेकर की  शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। माना जा रहा है कि समिति भीतरघातियों पर कार्रवाई कर सकती है।
प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद हारे प्रत्याशियों की बैठकों में भीतरघात करने वालों की शिकायतें की गई थी। इन शिकायतों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गंभीरता से लिया है। हारे प्रत्याशियों को आश्वस्त भी किया था कि भीतरघात करने वालों को बख्षा नहीं जाएगा। इसे लेकर अब 12 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक होना तय किया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद अनुशासन समिति का पुनर्गठन किया था। इस समिति में कुछ बड़े नेताओं को शामिल किया गया. यह समिति का काम विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले नेताओं  का पता और उन पर कार्रवाई करना था। इसके अलावा जिन नेताओं पर भितरघात के आरोप हैं उनकी रिपोर्ट भी तैयार करेगी। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

Leave A Reply

To Top