सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक- मुस्लिमों को मिलना चाहिए आरक्षण

0

पटना। बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू यादव ने दो टूक कहा है कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए. लालू यादव ने बिहार में लालू-राबड़ी राज में जंगलराज के आरोपों पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा- वोटर हमारी तरफ हैं, वो डर गए हैं इसलिए जंगलराज का नाम लेकर जनता को भड़का रहे हैं. लालू प्रसाद ने कहा वो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. वहीं मुस्लिमों के आरक्षण के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि ‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, पूरा’.

दरअसल बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि आरजेडी और कांग्रेस की मंशा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालने और इसे मुसलमानों को देने की है.

इसपर लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए. जबकि आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल के दौरान मुसलमानों सहित पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण शुरू किया गया था. तेजस्वी ने कहा कि ऐसा लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू क्यों इसपर चुप है?

इससे पहले लालू यादव ने x पर लिखकर बीजेपी पर निशाना साधा था. लालू यादव ने लिखा- यह चुनाव मरने का नहीं ज़िंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है. उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही है. लालू ने 10 प्वाइंट्स में सरकार पर आरोप लगाया. मोदी सरकार संविधान खत्म कर देगा. लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, आरक्षण समाप्त हो जाएगा, युवा बिन नौकरी के मर जाएंगे, आम आदमी महंगाई से मर जाएगा, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे. नफरत और विभाजन, और अधिक बढ़ जाएगा, संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी.

Leave A Reply

To Top