हारी हुईं सीटों पर वरिष्ठ नेता बनाएंगे समीकरण

0

भोपाल । भाजपा उन हारी हुईं सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को भेजकर वहां पिछली हार के कारणों का पता करके नए सिरे से वोटों का समीकरण तय करेगी। इसके लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की सूची तैयार की गई है। जिस नेता का जिस सीट पर प्रभाव होगा उसे वहां भेजा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री भी इन सीटों पर प्रवास करेंगे।
भाजपा 2018 के विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद अब 2023 में किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहती है। सत्ता से 15 महीने बाहर रहने के बाद भाजपा ने विपक्ष का स्वाद भी चख लिया लेकिन अब ऐसी स्थिति न बने उसको लेकर 6 महीने पहले से ही हारी हुई सीटों पर बड़े नेताओं के प्रवास की योजनाएं बनाई जा रही हैं। 2018 के चुनाव में हारी सीटों को जीतने के लिए अभी से ही वहां के मतदाताओं की संख्या जातिगत और धर्म आधारित वोट एवं युवा वोटों की संख्या अलग-अलग स्तर पर जुटाई गई है। इसके साथ ही क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण की जानकारी संगठन ने तैयार की है। उसके आधार पर ही हारी हुर्इं सीटों पर नेताओं को भेजा जाएगा। हारी हुर्इं सीटों पर किसी बड़े नेताओं को ही प्रवास के लिए भेजे जाने की योजना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जानकारी पूरी अपडेट हो गई है और प्रदेश संगठन अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जल्द ही प्रवासी नेताओं की सूची तय करेंगे और उन्हें जवाबदारी दे सकते हैं। इसके पहले उक्त दोनों नेता भी हारी हुर्इं सीटों का दौरा कर सकते हैं।

Leave A Reply

To Top