सुप्रीम कोर्ट की दखल का स्वागत किया केन्द्रीय मंत्री ने

0
चुनावी राजनीति में सरकारी धन का दुरुपयोग
भोपाल। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने चुनावी राजनीति में सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की दखल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में जिस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग होता है, वह गलत है।
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज भाजपा मीडिया सेंटर में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना हो या फिर उज्जवला योजना, हमारी सारी योजनाएं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। जनसंघ से लेकर अभी तक हमने महिला सशक्तिकरण का संकल्प किया है। हम थर्ड पार्टी एसिसमेंट के लिए भी तैयार हैं, जिन योजनाओं का इंपैक्ट एसेसमेंट हो रहा है और तारीफ हो रही है, वो रेवड़ी बांटों योजना नहीं है। पटेल ने कहा कि राजनीतिक दलों की नियत पिछड़ा वर्ग के लिए जरूरी है, जो पिछड़ों ने नाम पर वोट मांगते हैं उनका रिकॉर्ड देखें और भाजपा का देखें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मध्यप्रदेश में ही 3 ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं। वो केवल ओबीसी को लड़ते हैं हम कल्याण करते हैं। कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल द्वारा लगाए आरोपों पर कहा, चुनाव के आसपास आरोपों के बारे में हम ज्यादा बातें सुनते हैं। प्रमाणिकता का खत्म होना आने वाली पीढ़ी के विश्वास को खत्म करेगा मैं नरसिंहपुर से आगामी विधानसभा चुनाव में उमीदवार हूँ…कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल नरसिंहपुर गए थे वहां उन्होंने कहा, की प्रहलाद सिंह पटेल कोयला मंत्री थे और वो भी कोयला घोटाले में शामिल थे। मैंने वो वीडियो देखा और मेरे छोटे भाई ने उन्हें नोटिस भी दिया।
मेरी भाई ने कायम की मिसाल
भाई जालम सिंह के टिकट काटकर उन्हें दिए जाने को लेकर पटेल ने कहा कि राजनीति के इस द्वन्द में जहाँ भाई-भाई, माँ-बेटे टिकट के लिए लड़ते हो वहां मेरे भाई ने मिसाल कायम की है। उसकी टिकट को कोई खतरा नहीं है। उसकी जीत ऐतिहासिक जीत होती ये बात आप देख सकते हैं। ये हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है।

Leave A Reply

To Top