मुख्यमंत्री ने कहा गांवों का विकास ही असली विकास है
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांवों का विकास ऐसा हो कि शहर के लोग गांव आकर बसने का सोचें। भारत अभी भी गांवों में बसता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि वह दिन दूर नहीं, जब मध्यप्रदेश की पहचान यहाँ के विकसित और समृद्ध गाँवों से होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज राजधानी में जेल रोड पर विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर के नव-निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत अभी गांव में बसता है। 70 प्रतिशत मध्यप्रदेश की जनता गांव में रहती है। गांव का विकास असली भारत का विकास है। हमारा संकल्प यही है कि हम अपने गांव को ऐसा बनाएंगे कि शहर के लोग सोचेंगे कि अब गांव में ही बसना है। उन्होंने कहा कि मैं यहां अतिथि नहीं हूं। हम सब एक परिवार के सदस्य हैं और हमारा उद्देश्य है मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित बनाना। आप सभी ने जिम्मेदारी से काम किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर बदली है। जनता की तकदीर भी बदली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे जीवन का संकल्प है एक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार दिलाना और मैं ये करके रहूंगा। चाहे वह रोजगार शासकीय सेवा में हो, स्व-रोजगार के अलग-अलग क्षेत्रों में हो, आजीविका मिशन के माध्यम से हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से गांव की तस्वीर बदली है। अब गांव- गांव में सड़कों का जाल बिछ चुका है। मेरे जीवन का संकल्प है एक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार दिलाना और मैं ये करके रहूंगा। चाहे वह रोजगार शासकीय सेवा में हो, स्व-रोजगार के अलग-अलग क्षेत्रों में हो, आजीविका मिशन के माध्यम से हो।
स्वच्छता अभियान में शामिल होकर किया श्रमदान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में ’एक तारीख-एक घंटा-एक साथ’ कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर “जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर“ लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जहाँ स्वच्छता है, वहाँ सुंदरता है, जहाँ अच्छा स्वास्थ्य है, प्रसन्नता है और ईश्वर भी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सदैव स्वच्छता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान चलाया। प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। मध्यप्रदेश देश का स्वच्छतम राज्य है। भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानी है। शहरी क्षेत्र में प्रदेश स्वच्छता में नंबर एक पर है।