भाषा में संयम रखें, बागियों, नाराज नेताओं पर टिप्पणी न करें

0

 39 प्रत्याशियों को भाजपा की नसीहत, बैठक की बात बाहर न करें
भोपाल। भाजपा ने घोषित 39 प्रत्याशियों की आज एक बैठक राजधानी भोपाल में बुलाई। इस बैठक में प्रत्याशियों को नसीहत दी गई साथ ही यह बताया गया कि चुनाव मैदान में वे किस तरह का व्यवहार करें। प्रत्याशियों को कहा गया कि अपनी भाषा पर संयम रखें और बागियों एवं नाराज नेताओं पर किसी तरह की कोई टिप्पणी न करें। नाराज लोगों को संगठन मना लेगा। बैठक की बात बाहर मीडिया में न करें।
भाजपा द्वारा आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में 39 घोषित प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी प्रत्याशियों को नेताओं ने नसीहत देते हुए कहा कि प्रत्याशी का व्यवहार, बर्ताव और मेहनत ही उन्हें जीत दिलाएगी इसलिए सभी लोग अभी से सक्रिएता बढ़ा दें और अकड़पन बिल्कुल भी न दिखाए। अपनी भाशा पर संयम रखें। जिन सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर विरोध हो रहा है वहां पर प्रत्याशियों से कहा गया कि नाराज नेताओं और चुनाव के दौरान बागी होने वाले नेता और कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी न करें। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्याशियों को विरोधियों पर पूरी तरह से नजर रखनी है। साथ ही नाराज नेताओं को मनाने का काम भी करना है। वैसे संगठन यह काम कर रहा है, लेकिन आपकी भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर बात करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि किसी को लेकर भी गलत बात नहीं की जाए। काम की बात ही करें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को लेकर कुछ नाराजगी होती है। उसे संगठन दूर करेगा। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि नाराज नेता और कार्यकर्ताओं को लेकर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करनी है। इसके अलावा बैठक की बात को बाहर जाकर मीडिया में नहीं करना है।
एक-एक वोट महत्वपूर्ण
बैठक में प्रत्याशियों को कहा गया कि चुनाव में एक-एक वोट महत्व का है। इसलिए भाषा पर संयम बरतें। साथ ही जहां नाराजगी और विरोध दिखाई दे उसकी जानकारी संगठन को पहले दें। इसके अलावा कमियों की जानकारी भी संगठन को देते रहें, ताकि संगठन कसावट कर सके। नेताओं ने कहा कि आपको जीत के लिए उपयुक्त उम्मीदवार समझा है इसलिए टिकट मिला है। आपकों को जीत के लिए मैदान में उतरना है और पार्टी के भरोसे पर खरा उतरना है।
जीत की रणनीति की तय
बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि आज 39 प्रत्याशियों की बैठक ली गई। इस बैठक में जीत की रणनीति तय की और संगठन ने बताया कि प्रत्याशियों को किस तरह का व्यवहार मैदान में करना है। प्रत्याशियों को लेकर उठ रहे विरोध की खबरों पर शर्मा ने कहा कि ये मानव स्वभाव है, कल ही नाराज कार्यकर्ता मेरे साथ भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इसलिए कहीं कोई नाराजगी नहीं है।

Leave A Reply

To Top