भिंड कलेक्टर के खिलाफ भाजपा ने की शिकायत

0

भोपाल। विधानसभा चुनाव का प्रचार थमने के ठीक पहले भाजपा ने भिंड जिले में अफसरों की कार्यप्रणाली से नाराजगी जताई हैं। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को शिकायत दर्ज कराई।
भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित भाजपा नेता भोपाल में मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भिंड कलेक्टर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। वैष्णव का कहना है कि संबंधित अधिकारी, आयोग के नियमों को दरकिनार कर तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं। दरअसल भिंड जिला दंडाधिकारी ने 17 नवंबर मतदान के दिन भिंड जिले में वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश को निरस्त करने की भी मांग की गई है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि इस तरह मध्यप्रदेश के किसी अन्य जिले में अधिकारियों द्वारा वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी आदेश यदि जारी होता हैं, तो उन पर भी तत्काल रोक लगाई जाए।
ग्वालियर-चंबल के मतदान केन्द्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखें
बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि ग्वालियर-चंबल के अधिक से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा जाए। बसपा ने कहा कि खासकर दिमनी विधानसभा क्षेत्र जहां पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भाजपा के प्रत्याशी हैं, उस सीट को सामान्य मतदान केन्द्र की श्रेणी में रखा गया है। इसे क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्र की श्रेणी में रखा जाए। बसपा ने मांग कि इस विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय बल द्वारा फलैग मार्च कराया जाए। इसके अलावा मतदान केन्द्र पर आने-जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा बल को तैनात किया जाए, ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके।

Leave A Reply

To Top