कांग्रेस ने बुलाई हारे प्रत्याशियों की बैठक

0
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दो बैठकों का आयोजन किया है। पहली बैठक 6 जनवरी को होगी। इस बैठक में विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों को बुलाया गया है। वहीं दूसरी बैठक 8 जनवरी को होगी। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी हारे प्रत्याशियों को 6 जनवरी को भोपाल बुलाया है। प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार 6 जनवरी को विधानसभा चुनाव 2023 के पराजित प्रत्याशियों की आवश्यक बैठक पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय शिवाजी नगर भोपाल में आहूत की गई है। बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए एक और बैठक बुलाई गई है। इसके लिए भी एक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसर 8 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा प्रभारी, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष, जिला प्रभारियां की बैठक 11 बजे बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंन्द्र सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

To Top