कमलनाथ ने आदिवासी अत्याचार को लेकर बोला सरकार पर हमला
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अनूपपुर जिले में एक आदिवासी युवक के शव के पास भाजपा नेता के दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीटने के वायरल हुए वीडियो को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा अत्याचार पार्टी बनते जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते हैं तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भाजा का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले।
आदिवासी सम्मान पर यातनाओं का कहर ढा रहे हैं भाजपा के लोग
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश टंट्या भील, भीमा नायक, बादल भोई जैसे सैकड़ों स्वाभिमानी आदिवासी नायकों की पुण्य भूमि है। मध्य प्रदेश में देश के सबसे अधिक आदिवासी निवास करते हैं, लेकिन भाजपा के 18 सालों के शासन में वे यातनाओं और अमानवीय प्रताड़ना के शिकार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे के चलते भाजपा के लोगों ने आदिवासी समाज के खिलाफ न सिर्फ अमानवीयता की सारी हदें पार की हैं, बल्कि उनकी करतूतों ने समूचे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। सुरजेवाला ने इस दौरान प्रदेश की कई ऐसी घटनाओं का संदर्भ भी दिया, जिसमें पीड़ित पक्ष आदिवासी वर्ग से जुड़ा हुआ था। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल अनूपपुर जिले के एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब व आदिवासी मिलकर इस सरकार को हटाने का संकल्प पूरा करेंगे।
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अनूपपुर जिले में एक आदिवासी युवक के शव के पास भाजपा नेता के दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीटने के वायरल हुए वीडियो को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा अत्याचार पार्टी बनते जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते हैं तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भाजा का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले।
आदिवासी सम्मान पर यातनाओं का कहर ढा रहे हैं भाजपा के लोग
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश टंट्या भील, भीमा नायक, बादल भोई जैसे सैकड़ों स्वाभिमानी आदिवासी नायकों की पुण्य भूमि है। मध्य प्रदेश में देश के सबसे अधिक आदिवासी निवास करते हैं, लेकिन भाजपा के 18 सालों के शासन में वे यातनाओं और अमानवीय प्रताड़ना के शिकार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे के चलते भाजपा के लोगों ने आदिवासी समाज के खिलाफ न सिर्फ अमानवीयता की सारी हदें पार की हैं, बल्कि उनकी करतूतों ने समूचे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। सुरजेवाला ने इस दौरान प्रदेश की कई ऐसी घटनाओं का संदर्भ भी दिया, जिसमें पीड़ित पक्ष आदिवासी वर्ग से जुड़ा हुआ था। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल अनूपपुर जिले के एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब व आदिवासी मिलकर इस सरकार को हटाने का संकल्प पूरा करेंगे।