लोकसभा में भी चेहरों को लेकर चौंकाएगी भाजपा

0
दर्जनभर सीटों पर तलाशे जा रहे नए चेहरे
भोपाल। प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में चेहरे और फिर मंत्रियों के विभागों के वितरण में जिस तरह से भाजपा ने चौंकाया है, ठीक उसी तरह से अब प्रदेश में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर चेहरों को खोज भाजपा कर रही है। भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व इस बार फिर प्रत्याशी चयन में चेहरों को लेकर चौंकाने की तैयारी कर चुका है।
मध्यप्रदेश में भाजपा इस बार कुछ अलग रणनीति पर काम करती नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा ने संकेत दिए थे कि प्रदेश संगठन की सहमति जरूर होगी, मगर अंतिम फैसला केन्द्रीय नेतृत्व का ही होगा। इसके चलते मुख्यमंत्री चयन, मंत्रिमंडल गठन और फिर मंत्रिमंडल में विभागों के वितरण के दौरान देखा भी गया है। केन्द्रीय नेतृत्व में सभी चयन प्रक्रिया में समय जरूर लिया, मगर परिणाम चौंकाने वाला ही रहा। इसी के चलते अब एक बार फिर केन्द्रीय नेतृत्व प्रदेश संगठन के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी करने में जुटा है। मैदानी सक्रियता में जरूर प्रदेश संगठन को आगे किया गया है, मगर किस तैयारी के साथ मैदान में उतरना है, उसे लेकर केन्द्रीय नेतृत्व की ही रणनीति पर काम किया जा रहा है। फिलहाल भाजपा ने बूथ को फिर से मजबूत करने के लिए पूरी टीम को सक्रिय करना ष्शुरू कर दिया है। साथ ही प्रत्याशी चयन को लेकर भी राय-शुमारी होने लगी है। केन्द्रीय नेतृत्व प्रदेश संगठन से राय लेकर अपनी रणनीति भी प्रदेश पदाधिकारियों को बता रहा है। वहीं संघ भी मैदानी फीडबैक देकर अपनी राय रख रहा है। खासकर भाजपा प्रत्याशी चयन में इस बार फिर गंभीरता के साथ काम कर रही है। केन्द्रीय नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में सात सांसदों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारकर एक तरह से इन सातों स्थानों पर प्रत्याशी बदलने के फैसले के संकेत दिए थे। इसके बाद अब करीब दर्जनभर और भी सीटों पर नए चेहरां को तलाशने की कवायद की जा रही है।
इन सीटों पर किया जा सकता है बदलाव
प्रदेश की सात लोकसभा सीटें जहां पर सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया गया था, इन सीटों के अलावा केन्द्रीय नेतृत्व ने करीब दर्जनभर सीटों पर संगठन को नए चेहरों की तलाश करने के संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि मालवा-निमाड़ अंचल की खरगोन, मंदसौर, धार के अलावा भोपाल, विदिशा, राजगढ़, ग्वालियर, भिंड, सागर, शहडोल और  रीवा सीटों पर भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व एक बार फिर चौंकाने वाले प्रत्याशी देने की तैयारी कर रही है। इन सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया जा सकता है।

Leave A Reply

To Top