पैरामेडिकल कॉलेजों में गड़बड़ी की कराएं जांच

0

दिग्विजय ने लिखा शिवराज सिंह को पत्र
भोपाल। सीधी जिले के पैरामेडिकल कॉलेजों में गड़बड़ी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्हें कहा कि कॉलेजों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर शासन स्तर से जांच कराने की बात कही है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर मांग की है कि सीधी जिले में संचालित पैरामेडिकल कॉलेजों में हो रही गड़बड़ियों की शासन स्तर से जांच कराई जाएं। इसके साथ ही फर्जी संस्थानों की मान्यता समाप्त करें और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाए।  एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिवस सीधी जिले के माता श्री पैरामेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एक आदिवासी छात्रा से जबरन उसकी छात्रवृत्ति की राशि आहरित की गई और उसे फर्जी अंक सूची प्रदान की गई है। छात्र ने साल 2018-19 में कॉलेज में डिप्लोमा के कोर्स में प्रवेश लिया था। वहीं जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो संचालक और कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की। जिसे लेकर दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिख कर जांच की मांग की है।

Leave A Reply

To Top