दीनदयाल रसोई की थाली मिलेगी अब पांच रूपए में

0

नगरीय क्षेत्रों में शुरू होगी चलित रसोई योजना
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत अब 10 रूपए के स्थान पर 5 रूपए की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। मजदूरों को कार्यस्थल के पास ही किफायती दर पर भोजन उपलब्ध करने के लिए नगरीय क्षेत्रों में शीघ्र ही चलित रसोईया आरंभ की जाएगीं। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को इस योजना में कवर किया जाएगा। प्रदेश की जिन नगर पंचायतों की आबादी 20 हजार से अधिक है, वहां भी दीनदयाल रसोई योजना आरंभ की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ कर प्रदेश की 66 नगरपालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया तथा 38 हजार से अधिक आवासहीनों को आवास के लिए भूमि के पट्टे वितरित करने की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मानना है की धरती पर जो आया है, उसके रहने के लिए जमीन होना चाहिए। गांव में मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के अंतर्गत गरीबों को पट्टे दिए जा रहे हैं। शहरों में भी कोई व्यक्ति रहने की जमीन के बिना नहीं रहेगा। शहरों में 23 हजार एकड़ भूमि, माफिया से मुक्त करवाई गई है। इन पर सुराज कॉलोनियां विकसित की जा रही है। अधिक से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाएं इस उद्देश्य से मल्टी स्टोरी बनाने की व्यवस्था भी की गई है। वर्ष 2020 तक के कब्जाधारियों को पट्टा उपलब्ध कराने का अभियान आरंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसी भी नगरी निकाय में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत 800 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, इसके साथ ही 1200 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मैं भी भगवान से प्रार्थना करूंगा, आप भी करो, बारिश हो जाए
प्रदेश में बारिश कम  होने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम होने के बाद भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां तक कि अगस्त का पूरा महीना ही बिना बारिश के बीत गया। हम सभी भगवान से प्रार्थना करें कि बारिश कर दें। मैं रात भर परेशान रहा, क्योंकि पूरा अगस्त का महीना सूखा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखे के कारण बांध भी पूरे नहीं भरे और बिजली की डिमांड भी एकदम बढ़ी, क्योंकि फसलें अगर बचाना है तो पानी देना जरूरी है। आज तक कभी ऐसी डिमांड नहीं आई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपनी तरफ से भरसक कोशिश कर रहे हैं कि चीजे ठीक रहें, लेकिन यह संकट की स्थिति है। 50 साल में सूखे का ऐसा संकट कभी नहीं आया। अभी भादौ चल रहा है। मैं भी भगवान से प्रार्थना करूंगा, आप भी प्रार्थना करें कि एक बार बारिश जरूर हो जाए।

Leave A Reply

To Top