नेता प्रतिपक्ष ने लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग पर उठाए सवाल

0
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रविवार के दिन जब सारे दफ्तर बंद होते हैं तब भोपाल लोकायुक्त में आग कैसे लगी। बार-बार उन्हीं दफ्तरों में आग क्यों लगती है, जो किसी मुद्दे की जांच से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार वल्लभ भवन में आग लग चुकी है और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ ख़ाक हो चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लोकायुक्त में सिंहस्थ घोटाले से संबंधित फाइलें रखी हुई थी। यह सारी बातें षड्यंत्र की ओर इशारा करती हैं। इसके निष्पक्ष रूप से जांच कराई जानी चाहिए। सरकार आग के बहाने फाइल गायब करना चाहती है तो यह षड्यंत्र है। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे रेप मर्डर जैसे अपराध, माफिया हमले कर रहे हैं। आम जनता परेशान है। बलात्कार अपराध माफियाओं के हमले के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार अगर कुछ नहीं कहना चाहती तो इसका मतलब है कि माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। सरकार घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बना देती है। लेकिन फाइलें धूल खाती रहती हैं। इन सब मामलों को हम विधानसभा में उठाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में बीते कुछ दिनों में हुए आपराधिक मामलों के बढ़ने का उल्लेख करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री जी अपनी ब्रांडिंग कर लें या फिर प्रदेश के कानून व्यवस्था देख लें। मुख्यमंत्री को गृह विभाग किसी और को देना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री जी कानून का डंडा भी अपने पास रखे हैं और अपनी ब्रांडिंग भी करना चाहते हैं।
डाक्टर फर्जी, नर्स फर्जी, बस मरीज है असली

नर्सिंग कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े पर सिंघार ने ने कहा है कि डॉक्टर,  फ़र्ज़ी, नर्स फ़र्ज़ी, बस मरीज असली है। उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल में 200 कॉलेजों को मान्यता दी गई है। उन्होंने लाखों रुपये देकर मान्यता दी है। सिंघार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कब अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Leave A Reply

To Top