आक्रामक हो जाओ, हाजिर जवाब दो

0

सोशल मीडिया को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सलाह

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सोशल मीडिया टीम को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आक्रामक हो जाओ और हाजिर जवाब दो। जमाना बदल गया है, तुरंत और आक्रामक तरीके से विपक्ष को जवाब देना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सोशल मीडिया टीम की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय सोशल मीडिया आईटी इंचार्ज अमित मालवीय मौजूद है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आक्रमक हो जाओ। उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल गया है। अब सोशल मीडिया पर हाजिर जवाब दो। उन्होंने कहा कि विपक्ष के किसी भी झूठ का सोशल मीडिया पर तुरंत और आक्रमण तरीके से जवाब दो। सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया टीम को कांग्रेस की 15 महीने की सरकार और 2003 के पहले की सरकार के हालत गिनाने और कार्यप्रणाली बताने को कहा।

सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर बताओ कि उस समय कैसे दलाली होती थी। प्रदेश प्रभारी मुरधीधर राव ने कहा कि भाजपा में सोशल मीडिया की लगातार मॉनीटरिंग हो रही है। सोशल मीडिया चुनावी कैंपेनिंग का मुख्य अंग है। बैठक में किसी तरह की खानापूर्ति करने से बचें। आगामी चुनाव में सोशल मीडिया ही कैंपेन का मुख्य माध्यम बनेगा। बैठक से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि आगामी चुनाव में सोशल मीडिया में बीजेपी की ताकत को और मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा। इस बैठक में मध्यप्रदेश सोशल मीडिया और आईटी की विधानसभा और जिलों की जो टीम है उन सभी के कार्यकर्ता आज की बैठक में शामिल हो रहे हैं।

Leave A Reply

To Top