शराबबंदी पर 17 के बाद आर-पार की लड़ाई

0

राजधानी लौटी उमा भारती, तीन दिन रहेंगी
भोपाल। नशाबंदी को लेकर आश्रम में रहने के संकल्प के साथ राजधानी से निकली उमा भारती आज फिर राजधानी वापस लौट आई। आश्रम में रहने के संकल्प में उन्होंने तीन दिन का ब्रेक लिया है। वे राजधानी में रहकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएंगी। राजधानी लौटने पर फिर उन्होंने शराबबंदी को लेकर कहा कि जनवरी में सरकार नई शराब नीति लागू करने जा रही है, जो अप्रैल से प्रदेश में लागू होगी। 17 के बाद इस पर आर-पार की लड़ाई होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नशाबंदी को लेकर आश्रम में रहने के संकल्प से तीन दिन का ब्रेक लिया है। उन्होंने सिलसिलेवार कई ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। उमा ने लिखा कि जब 8 तारीख पूर्णिमा को भोपाल छोड़ा तो जैसा सोचा था, उस आवास व्यवस्था में कुछ संशोधन करना पड़ा, क्योंकि मेरी देखरेख में लगी पुलिस और प्रशासन को मेरी वजह से बहुत असुविधा होने लगी थी इसलिए यह संशोधन किया है। इसी को देखते हुए 3 दिन में चेकअप हो जाने के बाद पुनः भ्रमण पर निकलूंगी। मैं आपको बताती रहूंगी कि मैं कहां हूं। दरअसल, स्वास्थ्य संबंधी चेकअप के लिए 63 वर्षीय उमा भारती चेकअप के लिए आश्रम से बंगले में लौटी हैं।
उमा ने एक ट्वीट में लिखा कि अभी तक के भ्रमण से यह बात साफ हो गई है कि पूरे प्रदेश की जनता को शराब के खिलाफ करने के लिए किसी आंदोलन या अभियान की जरूरत नहीं है। पूरे प्रदेश के लोग शराब के खिलाफ हैं। अब तो शराब पर हमारी सरकार की नई संशोधित शराब नीति जो की जनवरी में घोषित होकर अप्रैल से लागू हो जाएगी, उसी नीति की प्रतीक्षा है। मैं आशांवित भी हूं, आशंकित भी हूं और जैसा कि पहले से ही तय है कि 17 जनवरी के बाद आर या पार की लड़ाई भी हो सकती है।

Leave A Reply

To Top