भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही उठापटक के बीच विधायक दल की बैठक सोमवार 11 दिसम्बर को दोपहर 3.50 बजे शुरु होगी. वहीं दूसरी ओर बैतूल के 130 गांव में शिवराजसिंह चौहान को पांचवी बार सीएम बनाने के लिए बैतूल में धार्मिक अनुष्ठान शुरु हो गए है. यहां तक कि दस हजार घरों में सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है.
भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली विधायक दल की बैठक को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. जिसकी सूचना विधायकों को अधिकारिक तौर दे दी गई है. पार्टी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पंजीयन व लंच होगा. दोपहर 3.30 बजे से विधायक दल की ग्रुप फोटो होगी. दोपहर 3.50 से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी. विधायकों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने गनमैन, सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में एंट्री देने के लिए न कहें. इसके अलावा बैठक से पूर्व मीडिया से चर्चा करने से बचने के लिए भी कहा गया है. वहीं दूसरी ओर बैतूल में किराड़ महासभा ने एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि शिवराजसिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते देखना चाहते हैं. इसके लिए वे किराड़ समाज के हर घर में सुंदर काण्ड का पाठ कराएंगे. महासभा के इस निर्णय के बाद जिले भर के 10 हजार किराड़ सजातीय घरों में सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा है. इसकी शुरुआत शनिवार 9 दिसंबर से की गई है जो 13 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान रूद्रा अभिषेक व हवन-पूजन के साथ इटारसी रोड सदर नामदेव वर्मा के निवास पर संपन्न होगा. सुंदर कांड के सफल आयोजन के लिए महासभा के पदाधिकारियों ने एक समिति का गठन किया है. जो समिति कार्यक्रम के सफल संचालन में जिम्मेदारी निभा रही है. इसके कार्यकर्ता किराड़ समाज के हर घर से संपर्क कर रहे हैं. बैतूल के 1142 गांव में 130 गांव में किराड़ समाज का बाहुल्य है जो मुख्यमंत्री के सजातीय है.