अनुसूचित जाति वर्ग को साधेगी भाजपा
भोपाल। आदिवासियों के बाद अब भाजपा का फोकस अनुसूचित जाति वर्ग को साधने पर है। इसे लेकर संत रविदास को केन्द्र में रखते हुए भाजपा गांव-गांव में यात्राएं निकालेगी। यात्रा का उद्देश्य दलित वर्ग तक भाजपा को पहुंचना है। इस यात्रा की तैयारी में भाजपा का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जुटा हुआ है।
भाजपा की यह यात्रा 20 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान गांव-गांव में यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालयों पर जैसे कि जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री सहित बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा। समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ सकते हैं। संत रविदास जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास के मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। मंदिर का भूमिपूजन भी अगस्त माह में किया जाएगा। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता और अनुसूचित जाति वर्ग से ताल्लुक रखने वाले नेता शामिल होंगे।
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लगभग 15 फीसदी मतदाता हैं और कुल 230 विधानसभा सीट में से 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं, वहीं 20 से भी अधिक सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाता अपना दखल रखते हैं। यही वजह है कि अब आदिवासी वर्ग के बाद भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग पर फोकस कर रही है।