हम कोई संकल्प लेते हैं तो उसे पूरा करते हैं : मुख्यमंत्री

0
भाजपा के संकल्प पत्र को बताया पांच साल का विजन डॉक्यूमेंट
भोपाल। भाजपा ने लोकसभा चुनाव  के लिए आज संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर संकल्प पत्र का विमोचन हुआ ये हर्ष की बात है।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में सभी वर्गों को साथ में रखा गया है। हम अगर कोई संकल्प लेते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संकल्प-पत्र अगले पांच वर्ष के विकास का विजन डाक्यूमेंट है। इस संकल्प-पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले पांच वर्ष सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का है। यह विजन डाक्यूमेंट भी भाजपा ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जारी किया है, जो यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दलित, वंचित, शोषित व सर्वहारा वर्ग के लिए भाजपा सरकार आगे लगातार कार्य करती रहेगी। संकल्प-पत्र में जो बाते कही गई हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उन सभी बातों को पूरा करेगी।
गरीब, कल्याण सुशासन को समर्पित संकल्प पत्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आने वाले 5 साल गरीब कल्याण और सुशासन पर समर्पित होंगे। आने वाले 2047 का विजन इस संकल्प पत्र में है। गरीबों के जीवन में बदलाव का काम 10 साल में हुए काम को आगे बढ़ाने वाला संकल्प पत्र है। इस संकल्प-पत्र को लेकर हम सब संकल्प ले सकते हैं कि अगले पांच वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, सेवा, सुशासन को समर्पित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस संकल्प-पत्र में 2047 का विकसित भारत निहित है। भारतीय जनता पार्टी जो संकल्प लेती है उस संकल्प को पूरा करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस दिशा में काम करेगा।
मोदी की गारंटी मतलब झूठ की गारंटी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि भाजपा ने संविधान को कमजोर किया है। भारत को किसानों की हत्या में प्रथम देश बनाया, प्रधानमंत्री मोदी ये बताने में असमर्थ हैं कि हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा कर्जदार क्यों हो गया? मोदी जो बोलते हैं वो करते ही नहीं, ये मोदी की गारंटी है। 3100 धान का समर्थन मूल्य देने का बोला था नहीं हुआ। 2700 का गेहूं बोला था नहीं हुआ। मोदी ने गारंटी दी थी की बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह देंगे, नहीं हुआ। किसानों की आय दोगुनी होगी, नहीं हुई। इस देश में मोदी ने जो बोला झूठ बोला मोदी की गारंटी मतलब झूठ की गारंटी।

Leave A Reply

To Top